ऊना,ज्योति स्याल:-महिलाओ की शारीरिक फिटनेस के लिय ऊना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेडी फिटनेस प्वाइंट जिम की ओपनिंग हो रही है। ये जिम केवल महिलाओ के लिय खोला जा रहा है । नए जिम का गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभारंभ किया जा रहा है। फिटनेस प्वाइंट जिम के मालिक अमित राजपूत ने बताया कि उन्होंने ऊना जिला में युवाओं की फिटनेस के लिय तीन जिम पहले खोले है। जो कि ऊना ,गगरेट व हरोली में चल रहे है। अब विशेषकर महिलाओं के लिय अलग से स्मार्ट बाजार ऊना में लेडी फिटनेस जिम खोला जा रहा है। जिम में प्रोफेशनली ट्रेनर रखे गए हैं ।
न्यू टेक्नोलॉजी के साथ फिजिकल फिटनेस सेंटर जनहित को समर्पित किया जा रहा है। इसी के साथ ऊना में न्यूट्रेशन स्टोर भी चल रहा है । उन्होंने कहा कि ऊना में महिलाओं के लिय अलग से जिम नही खुला है। कई बार महिलाओं ने उन्हें नया जिम खोलने की सलाह दी। इसलिए उन्होंने ऊना में महिला जिम खोलने की कार्यवाही के शुरू किया। उन्होंने कहा की आजकल नशे का प्रचलन चला हुआ है । जिम में आने बाला व्यक्ति नशे से दूर रहता है। और शारीरिक फिटनेस के दम पर हर क्षेत्र मेवनाम कमाता है ।