ऊना,ज्योति स्याल:-मुह पर मास्क, हाथों में पोस्टर ओर पीठ पर आम के पौधे को ऊना शहर की गली गली,बस स्टैंड, चौराहों पर आज एक पर्यवरण प्रेमी बाल कृष्ण लोगो को सन्देश देते दिखाई दिए, हैरत की बात ये रही कि चील चिलाती धूप में मुह पर मास्क लगा कर लोगों को जागरूक करने का एक नया ओर नायाब अंदाज देखने को मिला। और लोग भी उनके इस कार्य की सराहना करते हुए दिखाई दी। हमारी टीम ने भी इनका पीछा दूर तक किया और देखने का प्रयास किया कि बाल कृष्ण द्वारा जो मुहिम शुरू की गई है लोग उसे किस प्रकार से देखते है वही जब हमने इस सारे विषय पर पर्यवरण प्रेमी बाल कृष्ण से बात की तो उन्होंने बताया कि मै ऊना के साथ लगते गांव अजनोली का हु मेरी उम्र 60 साल के आसपास है और में गने के रस को बेचने का कार्य करता हु।पिछले वर्ष भी मैने लोगो को जागरूक करने के लिए इसी प्रकार का अभियान चलाया था। ओर आज एक बार फिर में अपने शहर की सड़कों पर लोगो को जागरूक करने निकला हु, ओर मुझे पूरा यकीन है कि लोग इस को समझे गए और ज़्यादा से ज़्यादा पर्यवरण को बचाने का प्रयास करेंगे। उंन्होने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का असर लगातार बढ़ रहा है जिस कारण आपदा भी आ रही है और लगातार ग्लेशियर पिघल रहे है,अगर आज हमने अपनी की हुई गलतियों को नही सुधारा तो आने वाला कल हमारे बच्चों के लिए घातक साबित होगा।