रानीखेत,गोविन्द रावत:-रानीखेत – अल्मोडा जिले पर्यटन नगरी रानीखेत विघानसभा के सोनी व टानी अनुभाग में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया। रानीखेत विधायक डा प्रमोद नैनवाल , उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत, काकुल पुंडीर के नेतृत्व मे टानी वन पंचायत मे स्थानीय ग्रामीणो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया l
साथ ही विभिन्न प्रजातियों के छायादार फलदार पौधे लगाए गए। मानव वन्य जीव संघर्ष एवं अन्य विषयों पर वन कर्मचारियों द्वारा महिला मंगल दल के सदस्यों, स्कूली बच्चों एवं अन्य ग्रामीणों को जागरूक किया । ग्रामीणों को काफल, आंवला, बांझ आदि के पौधे वितरित किए गए । इस मौके पर रानीखेत विधायक डा प्रमोद नैनवाल , उप प्रभागीय वनाधिकारी, रानीखेत, काकुल पुंडीर,
वन क्षेत्रधिकारी रानीखेत, तापस मिश्रा ,अनुभाग अधिकारी सोनी संजय रावत , वन बीट अधिकारी, गनियाद्योली नवीन तिवारी वन बीट अधिकारी सोनी , कमलेश जोशी, प्लांटेशन वाचर एवं अन्य श्रमिक सहित वन पंचायत सरपंच क्षेत्र जनप्रतिनिधि, वन कर्मी मौजूद थे।