तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के निर्देशन में संचालित “एक पेड़ मां के नाम अभियान” अब जन अभियान का रूप ले रहा है।इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न -विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि,कर्मचारी एवं आमजन पौधारोपण के लिए सामने आ रहे हैं। तथा अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाकर इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले रहे हैं. इसी क्रम में उप तहसील जोल के तहत ग्राम पंचायत खरयालता के गांव वही के पंचवटी पार्क में “एक पेड़ मां के नाम अभियान “के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने पहुंचकर एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाया। इ
स कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत खरयालता के प्रधान राकेश धीमान ने की। इस कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर व रिटायर्ड कैप्टन मदन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।पंचायत प्रधान राकेश धीमान द्वारा उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का मां के साथ भावनात्मक लगाव होता है।इसलिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम से महा अभियान प्रारंभ किया गया है। ताकि हम सभी एक पेड़ अपनी जननी के नाम से लगाकर प्रकृति का संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कर सके।
साथ ही स्थानीय बीडीसी सदस्य राजेंद्र ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपनी मां के नाम से लगाए जाने वाले पौधे की एक वर्ष तक देखभाल करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत सदस्य अंजली देवी, आशा देवी, राजेश ठाकुर,रघुवीर सिंह संगम, डीपी, नरेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ो ग्रामीणजन एवं महिलाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे।
इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय द्वारा पर्यावरण की संरक्षण की दिशा में वसुंधरा की हरा भरा करने के लिए बड़ी संख्या में पौधारोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति द्वारा ली गई।