ज्योति स्याल ऊना:-
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विकासर्थ विद्यार्थी एवम सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा एक विद्यार्थी एक पौधा अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें तलाई नामक स्थान पर 350 पौधे रौपे गए | इस कार्यक्रम में स्कॉलर यूनिफ़ाइड व वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी प्रकृति के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए अपनी सहभागिता दर्ज करवाई |
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसोली पंचायत के उपप्रधान बलदेव कुमार जी मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ में विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक चंदन सेखड़ी, जिला संयोजक अनुराग शर्मा ऊना इकाई के अध्यक्ष विशाल ठाकुर, कार्यकर्ता अभिषेक, सूर्या, दिवेश, आशीष, अंकुश आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे |
मुख्य अतिथि बलदेव कुमार ने कहा की पौधारोपण इस पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं एवम हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। यदि अधिक पेड़ लगाए जाए तो दुनिया में बिगड़ा पर्यावरण असंतुलन स्वतः ही ठीक हो जायेगा। वृक्षारोपण प्रदूषण को भी कम करता है जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित होता है।
साथ ही मुख्यातिथि जी ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा की पेड़ हमारे पर्यावरण के तापमान को संतुलित बनाए रखने के लिए भी सहायक होते हैं। वृक्षारोपण के बहुत सारे लाभ है वे छाया एवम शाकाहारी जानवरो के लिए फल एवम हरियाली प्रदान करते हैं। हालांकि पिछले दशक से वनों की कटाई का मुद्दा बढ़ गया है। मानव पुनर्वास के लिए पेड़ों को काटने से वन्य जीवों को भी नुकसान हो रहा है |
चंदन ने कहा कि हर एक विद्यार्थी को अपने जीवन के प्रत्येक वर्ष एक पौधा तो जरूर लगाने चाहिए एवम पौधा लगाकर उसकी देख भाल एक छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए। पौधारोपण पर्यावरण के लिए अच्छा है। हम दुनिया भर में हर साल 18.7 मिलियन एकड़ जंगल मानव विकास के लिए काट रहें है। अगर हम इससे रोकने के लिए कुछ नहीं करते हैं तो हम आने वाले 100 सालों में सभी जंगल समाप्त सकते हैं। उन्होंने कहा की प्रकृति के प्रति अपनी ज़िमेम्दारी समझते हुए विद्यार्थी परिषद प्रति वर्ष पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन देश भर में में करती है व आने वाले समय में भी विद्यार्थी परिषद समाजहित के लिए ऐसे ही कार्य करती रहेगी।
जारीकर्ता :
चंदन सेखड़ी
विभाग सह संयोजक ऊना