Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHimachal News"एक स्कूल एक पौधा " अभियान

“एक स्कूल एक पौधा ” अभियान

हिमाचल खबर :-“एक स्कूल एक पौधा ” अभियान ने मवा कोहलां स्कूल में रोपे पौधे -दिया पौधे लगाने का सन्देश सुखविंदर 24 अगस्त / गगरेट क्षेत्र में 7 जून से पर्यावरण सरंक्षण के प्रति विशेष कर स्कूली बच्चों एवम जनजन में जागरूकता व प्रकृति के प्रति मानवीय जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित करने के लिए” एक गांव एक पौधा”-” एक स्कूल एक पौधा” अभियान निरन्तर धीरेधीरे आमजनमानस को पौधरोपण के लिए साथ जोड़कर जागरूकता के साथ आगे बढ़ा रहा है । इसकी कड़ी में शनिवार को ” एक स्कूल एक पौधा” अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मवा कोहलां परिसर में

स्टाफ व विद्यर्थियों को साथ लेकर आंवला , जामुन, शीशम के पौधों रोपण किया गया । बता दें है कि एक स्कूल एक पौधा अभियान का लक्ष्य स्कूली बच्चों एवम आमजन को एक पौधा स्वयं लगाने व पौधों के सरंक्षण को सुनिश्चित बनाने के लक्ष्य से शुरू किया गया है । एक स्कूल एक पौधा टीम ने प्रकृति के प्रति अपनी सेवा एवम पर्यावरण के लिए एक पौधा जरूर लगाने का आह्वान किया है । इस दौरान स्टाफ से उपप्रधानाचार्य प्रवीन कुमार, जय ठाकुर, शाम पाल विनय कुमार , शाम सुन्दर,स्कूली विद्यार्थी एवम एक स्कूल एक पौधा टीम से स्वयं सेवी सुखविंदर सिंह , राजेंद्र पण्डित उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!