बंगाणा,जोगेंद्र देव आर्य:-एनएसएस का मतलब समाज को अच्छी सेवाएं प्रदान करना और हर वर्ग को सेवाओं के लिए प्रेरित करना, जोगेंद्र देव आर्य थानाकलां स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस कैप का समापन,जोगेंद्र देव आर्य पहुंचे चीफ गैस्ट, उपमंडल बंगाणा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत समापन हुआ। समापन पर पंचायत समिति सदस्य एवं आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के प्रबंधक जोगेंद्र देव आर्य से मुख्यातिथ के रूप में शिरकत की। बही स्कूल पहुंचने पर मुख्यतिथि जोगेंद्र देव आर्य का भव्य स्वागत किया गया। मंच से सम्मानित किया गया। जोगेंद्र देव आर्य ने कहा
कि सर्वप्रथम मैं आप सभी को इस सफल और ज्ञानवर्धक शिविर के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ। यह शिविर न केवल हम सभी के लिए सीखने का एक अनूठा अवसर रहा है, बल्कि यह हमें समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की गहरी समझ भी प्रदान करता है। आर्य ने कहा कि इस एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का उद्देश्य केवल सेवाएं देना ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी यात्रा है जो हमें समाज की समस्याओं को समझने, उन पर विचार करने, और समाधान निकालने के लिए प्रेरित करती है। इस शिविर के माध्यम से, हमने यह सीखा कि समाज की सेवा करना कितनी महत्वपूर्ण और संतोषजनक गतिविधि है। जोगेंद्र देव आर्य ने कहा कि इस शिविर के दौरान हमने विभिन्न सामाजिक कार्य किए होंगे – जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, और समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहायता। ये सभी कार्य न केवल हमारे समुदाय की बेहतरी के लिए हैं, बल्कि यह हमारे स्वयं के विकास का भी एक माध्यम है। उन्होंने कहा कि एनएसएस हमें एकजुटता, अनुशासन और नेतृत्व की भावना सिखाता है। यह हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियां क्यों न हों, हम मिलकर किसी भी समस्या का सामना कर सकते हैं। समाज की बेहतरी के लिए किया गया
हर छोटा प्रयास महत्वपूर्ण है, और यही भावना हमें आगे भी प्रेरित करेगी। आर्य ने कहा कि अब जब यह शिविर समाप्त हो रहा है, मैं आप सभी से यह अपील करता हूँ कि आप इस भावना को केवल यहाँ तक सीमित न रखें। समाज सेवा और राष्ट्रीय सेवा एक सतत प्रक्रिया है, जिसे हमें अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। चाहे वह छोटे स्तर पर हो या बड़े, हमारा योगदान हमेशा मायने रखता है। आर्य ने कहा कि आखिर में, मैं फिर से एनएसएस के आयोजकों, हमारे मार्गदर्शकों और आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिनकी मेहनत और समर्पण के बिना यह शिविर संभव नहीं हो पाता। हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हम एनएसएस का हिस्सा हैं, जो हमारे देश के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जोगेंद्र देव आर्य ने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले हमें सभी नशे का त्याग करना होगा। इस मौके स्कूल प्रिंसिपल संजीव पराशर विनोद शर्मा पवन कुमार के साथ स्कूल स्टाफ एवम अभिभावक मौजूद थे।