बंगाणा (जोगिंद्र देव आर्य):-एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के बंगाणा इकाई के कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष बैंस का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। समारोह के दौरान, एनएसयूआई के सदस्यों ने मुनीष बैंस को फूलमालाओं से सम्मानित किया और उनके नेतृत्व में संगठन की मजबूती और विकास की उम्मीद जताई। अपने संबोधन में बैंस ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “युवा शक्ति देश की रीढ़ है, और हमें मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना होगा।” युवाओं ने मुनीष बैंस की नियुक्ति को संगठन के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में युवा कांग्रेस नई ऊंचाइयों को छुएगी। उन्होंने कहा, “मुनीष बैंस जैसे ऊर्जावान नेता के साथ हम क्षेत्र में युवाओं की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाएंगे और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।”
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और युवा पीढ़ी को संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं की भागीदारी से नई ऊर्जा का संचार होता है, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से संगठन की एकता और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की शपथ ली। इस स्वागत समारोह ने बंगाणा में कांग्रेस पार्टी के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि और सक्रियता को दर्शाया जो आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव दिनेश खत्री , नव निर्वाचित ज़िला युवा कांग्रेस महासचिव अभिषेक शर्मा , प्रिंस ठाकुर एनएसयूआई कार्यकर्ता आशीष ठाकुर , रोबिन प्रभाकर , नितिन कश्यप , सुशील , अभिषेक , हितेश , युवराज , आदित्य शर्मा, निश्चय, अभिषेक भाटिया, हर्ष, वंश, सुधांशु , हर्षित, अभिषेक, गौरव , रितिक उपस्थित रहे।