गग्रेट/ऊना:-एनयूजेआईएचपी जिला ऊना की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक राज्य उपाध्यक्ष पंकज कतना की अध्यक्षता में वीरवार को दौलतपुर चौक में संपन्न हुई | बैठक में सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष गुरदेव कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक जसवाल, महामंत्री दविंदर ठाकुर तथा संजीव कुमार, सुखविंदर पाल, भूपिंदर डडवाल, राजिन्द्र पंडित को सदस्य मनोनीत किया गया | तथा बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए आगामी कार्यवाई पर चर्चा की गई | इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरदेव कुमार ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने जो जिम्मेवारी मुझे सौपी है उसे में बखूबी ढंग से निभाने की कोशिश करूँगा | तथा कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे |
नई कार्यकारिणी में इनको मिली जिम्मेदारियां- इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में गुरुदेव शर्मा को गगरेट दौलतपुर ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में दीपक जसवाल राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष व दिनेश कुमार सह सचिव और महामंत्री दविंद्र ठाकुर को बनाया गया। इस बैठक में 23 तारीख को नेशनल यूनिइन ऑफ़ जर्नलिस्ट के स्थापना दिवस को लेकर भी चर्चा हुई। उसके साथ-साथ डीसी ऊना के साथ क्रिकेट मैच को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।इस मौके पर एनयूजेआईएचपी जिला अध्यक्ष भारत भूषण, जिला महामंत्री स्पर्श तथा कई गणमान्य उपस्थित रहे ।