उना,. ज्योति सयाल
जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न तरह के गतिविधियां आयोजित करके प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से फायरिंग की गतिविधि का मुख्य आकर्षण रहा। एनसीसी कैडेट्स जिन्होंने अपने जीवन में पहली बार राइफल को देखा और उसे हैंडल किया इसमें उन्होंने विशेष रुचि दिखाई। सबसे पहले प्रशिक्षकों द्वारा उनको राइफल के हिस्से पुर्जो राइफल की रेंज, राइफल में कितने राउंड आते हैं ,व किस तरह से टारगेट में निशाना लगाया जाता है इसकी सारी बारीकियां कैडेट्स को बताई गई। फायरिंग जिसके मुख्य असूल राइफल की मजबूत पकड़, दुरुस्त शिसत लेना, व सही तरह से ट्रिगर को दबाना होता है इसके बारे में सभी कैडेट्स को विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। उसके बाद उनको फायरिंग रेंज पर ले जाया गया और फायरिंग करवाई गई। इस उपलक्ष पर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र कुमार सैनी सेवा मेडल छठी हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी ऊना का संपूर्ण स्टाफ एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।