ऊना ज्योति स्याल :-एक दिवसीय एन एस एस के माध्यम से किया महाविद्यालय परिसर का सौन्दर्यकरण महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की एन एस एस इकाई ने प्राचार्य डॉ कामेश्वर कुमार के सरंक्षण और कार्यक्रम अधिकारी राजमल राणा और डॉ कविता शर्मा के दिशा निर्देशों में एक दिवसीय शिविर में भाग लिया शिविर में 97 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया, सुबह 9.30 पर स्वयंसेवियों को समूहों में बाँट कर उन्हें कार्य सौंपा गया
जिसमें महाविद्यालय परिसर में एन एस एस वाटिका, कैंटीन ग्राउंड और महाविद्यालय के आस पास उगी घास, खर पतवार व कांग्रेस घास को उखाड़ा कर परिसर को संवारने का काम किया जबकि एक समूह आनंदधाम वृद्धआश्रम देहरी में शर्मदान के उद्देश्य से उनके परिसर की साफ सफाई व वहाँ के परिसर को व्यवस्थित करने का कार्य किया और वहाँ रह रहे वृद्धों के साथ कुछ समय बिताकर उनके अनुभव साझा किए।