दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-
एस एच ओ चिंतपूर्णी ने शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र किन्नू का मुयायना किया | इस दौरान उन्होंने केंद्र में नशे की लत का शिकार हुए लोग जो केंद्र में दाखिल है उनके साथ वार्तालाप करके उनका हालचाल जाना | एस एच ओ अनिल शर्मा ने दाखिल सभी मरीजों को नशे से दूर रहने और नशे की लत से कैसे बाहर निकलना है इस बारे उन्हें जागरूक किया | थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि केंद्र के सुचना बोर्ड पर एस एच ओ चिंतपूर्णी का नंबर लिखा हुआ है जब कभी भी आपको कोई समस्या पेश आती है तो आप निसंकोच इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं | उन्होंने नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को सचेत करते हुए कहा की अभी आप सभी ने गलत राह को छोड़ते हुए सही राह को चुना है ऐसी स्थिति में कभी विचलित नहीं होना है | इस मौके पर थाना प्रभारी ने मरीजों के खानपान और रहन सहन की व्यवस्था देखी | इस मौके पर ए एस आई राजेंद्र कुमार भी मौजूद रहे |