ऊना,ज्योति स्याल:-एस. एस. आर. वी. एम. विद्यालय में कार्निवल का आयोजन,एस.एस.आर.वी.एम. विद्यालय के प्रांगण में आज नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कार्निवाल का आयोजन किया गया। पूर्ण विद्यालय के प्रांगण को मेल के रूप में सजाया गया था। जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने इसका आनंद लिया । नन्हे -मुन्ने बच्चे फूलों की तरह आनंदित होकर महक रहे थे।इस कार्निवल में 15 से अधिक प्रकार के झूलों
का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की फन गेम्स जैसे निशाना लगाना,लूडो आदि थी। जिसका बच्चों सहित अध्यापकों ने भी खूब आनंद उठाया। स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने कहा कि इस कार्निवल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ गतिविधियों और खेल के साथ जोड़ना है क्योंकि शिक्षा जिस प्रकार मस्तिष्क का विकास करती है उसी प्रकार खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।विकास के लिए जरूरी है