ऊना ,ज्योति स्याल:-
एस. एस. आर वी. एम.विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गान के स्वरों के साथ ध्वजारोहण कर विद्यालय अध्यक्ष सतीश शर्मा, विद्यालय प्रबंधक सुमेश शर्मा, प्रधानाचार्या ब्रिज वाला शर्मा ,शिक्षा समन्वयक सुरेंद्र रात्रा के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मंच का संचालन रमनजीत कौर द्वारा किया गया ।
केजी विभाग के अध्यापकों द्वारा देश भक्ति मधुर स्वरों में समूह गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई । पूर्ण विद्यालय देशभक्तिमय बागा बॉर्डर के दृश्य जैसा हो गया । इस सामान्नीय अवसर पर विद्यालय का प्रांगण भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा । स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने कहा कि हमें एक राष्ट्र एक झंडे के नीचे खड़े होकर भारत को किसी भी देश से एक बेहतर देश बनाने का संकल्प लेने का दिन है, फिर चाहे हम किसी भी रंग, जाति, धर्म ,भाषा आदि के आधार पर एक दूसरे से भिन्न क्यों न हो। इस सामान्यीय अवसर पर कुछ पंक्तियां :- “गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा l
चमक रहा है आसमान में देश का सितारा l
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा”।