भीमताल,गोविन्द रावत:-
ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया भीमताल नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा में ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने ओखलकांडा विकास खंड के पसोली, पनियाबौर, पानिया मेहता, ओखलढूंगा, बडेत, स्यूडा, हैड़ाखान, लूगड़, भोडिया, पातीजाला आदि का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने कहा कि लागातार हुई बारिश के कारण ओखलकांडा समेत भीमताल विधानसभा के चारों ब्लाकों के कई गांवों में काफी नुकसान हुआ है। बारिश से कई मोटर मार्ग बंद हो गए। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। कहा कि चमोली गाजा, लुगड़ व ककोड़ गाजा आदि क्षेत्र में नदी के कटवा से विद्युत लाइन ध्वस्त हो गई है। कहा की जल्द नुकसान का आकलन करने गांव-गांव राजस्व टीम को भेजी जाएगी । साथ ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आपदा से हुए नकुसान का यथाशीघ्र करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।इस मौके पर ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा , तेज सिंह चिलवाल, जमन सिंह चिलवाल, लक्ष्मण चिलवाल, ग्राम प्रधान डीकर मेवाड़ी, कुन्दन सिंह, नरेश चंद्र, त्रिलोक सिंह , आदि स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।