सिरमौर,जीडी शर्मा:-
करवा चौथ की खरीदारी को बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़,नवरात्र और दशहरे के बाद अब करवाचौथ की तैयारियों लेकर महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो रहे हैं। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी चमक रहे हैं। बाजार में महिलाओं के लिए वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी शृंखला मौजूद है।-सौंदर्य प्रसाधन से लेकर मेहंदी लगाने वालों की बड़ी मांग
– महिलाओं को लुभाने वाले सामान का विशेष प्रकार से किया जा रहा डिस्प्लेसिरमौर नवरात्र और दशहरे के बाद अब करवाचौथ की तैयारियों लेकर महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार हो रहे हैं। जिससे दुकानदारों के चेहरे भी चमक रहे हैं। बाजार में महिलाओं के लिए वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी शृंखला मौजूद है।दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है। सामान का विशेष प्रकार से डिस्प्ले तैयार करवाए गए हैं जो महिलाओं को आकर्षित कर सकें।करवाचौथ में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने के लिए पहुंच रही हैं।
मिट्टी के कारवों की डिमांड,शक्कर से तैयार करवे की अपेक्षा बाजार में मिट्टी के करवे में पानी भरकर पूजा अर्चना करती हैं। करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं को उनके पति मिट्टी के करवे से ही पानी पिलाकर व्रत तुड़वाया जाता है। इसके चलते बाजार में मिट्टी के करवों की खासी डिमांड है।मेहंदी लगाने वालों की डिमांड करवा चौथ के मौके पर मेहंदी लगाने वालों की भी डिमांड काफी बढ़ जाती है। हालांकि अभी बाजार में कुछ जगह ही मेहंदी लगाने वाले बैठे हैं। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा वैसे-वैसे मेहंदी लगाने वालों की भी दुकान सजनी शुरू हो गई है। जहां महिलाएं अपने हाथों में सुंदर और आकर्षित मेहंदी रचवाएंगी।लाल रंग की साड़ी की मांगसुहागिन महिलाओं में लाल रंग के वस्त्रों के पहनने का प्रचलन रहा है। जिस कारण लाल रंग के वस्त्र की सबसे अधिक मांग है। अधिकतर महिलाएं लाल रंग की साड़ी, सूट या अनारकली सूट पहनना पसंद करती है। इसलिए बाजार में लाल रंग के सूट और साड़ी की खरीदारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह है। इसके अलावा डिजाइनर सूट और साड़ी भी महिलाओं को खूब भा रहे हैं।
सप्ताह भर पहले पार्लरों में बुकिंग,पार्लर संचालिका का कहना है कि करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं ने करीब एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग करवा लेती है जिसके चलते जिन महिलाओं को पहले नम्बर लगा हुआ है। उन्हीं को प्राथमिका दी जा रही है।ज्वेलरी की हो रही खरीदारी,स्वर्णकारों ने बताया कि इस बार करवा चौथ के पर्व को लेकर अच्छी दुकानदारी देखने को मिल रही है। इस बार में करवा चौथ पर बिछिया, पायल, लोंग की अच्छी खरीददारी हुई है। लेकिन सोने-चांदी के भाव के कारण ग्राहकी पर असर पड़ा है।सीनियर वीडियो जर्नल लिस्ट कपिल शर्मा के साथ जिला संवाददाता विजय कुमार आजाद की रिपोर्ट