Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeUna Newsकर्मचारियों को जल्द वेतन जारी करे सरकार:-रजनीश शर्मा

कर्मचारियों को जल्द वेतन जारी करे सरकार:-रजनीश शर्मा

ऊना, ज्योति स्याल :-कर्मचारियों को जल्द वेतन जारी करे सरकार : रजनीश शर्म मांगो को लेकर एडीसी ऊना को सौंपा ज्ञापन जल्द जेसीसी बैठक बुलाने की तैयारी में महासंध ऊना। जिला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान रजनीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को जल्द वेतन जारी करे । उन्होनें कहा कि हर माह कर्मचारियो को पहली तारीख को वेतन मिल जाता है लेकिन इस माह में अभी तक वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों में वेतन न मिलने को लेकर निराशा है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व उनके परिवारों को समय पर वेतन न मिलने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

उन्होनें सरकार से कर्मचारी हित में जल्द वेतन जारी करने को कहा है ।ओर भविष्य में भी हर माह पहली तारीख को वेतन देने के लिय आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया है । कहा कि सरकार को वेतन मामले को गंभीरता से लेना चाहिए । जिला ऊना अराजपत्रित कर्मचारी संघ की बैठक ऊना रेस्ट हाऊस में भी की । कर्मचारियो की जेसीसी बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की ओर मांगो को अंतिम रूप दिया । जिला के विभिन्न विभागों से आई मांगों को लेकर लिस्ट फाइनल की गई । कहा कि जिला प्रशासन के साथ जल्द ही जे सीसी की बैठक प्रस्तावित है । जिसमें कर्मचारियो की मांगों को उठाया जाएगा । बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के जिला के सभी खंड समन्वयको ने जिला अध्यक्ष के समक्ष अपने मसले रखे । इनकी मांगों को लेकर एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर को एनजीओ अध्यक्ष रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में ज्ञापन भी सौंपा गया । इस मौके संघ के प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!