सिरमौर,जी डी शर्मा :-
नोहराधारकला सांस्कृतिक कार्यक्रम गोगा जाहरवीर गोगा नवमी के उपलक्ष पर कमल राज शारीरिक शिक्षक अध्यापक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में एक माह तक चलने वाले गुगावल का आज समापन हो गया इसी संदर्भ में जिला सिरमौर विधानसभा श्री रेणुका जी तहसील नोहरा धार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भराडी मे भी दो दिवसीय गुगा महाराज पर्व को पयाशली रात (गूगावल) तथा दूसरे दिन कला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बता दे की इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति कमल राज शारीरिक शिक्षा अध्यापक गोगा जाहरवीर कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियो का बाध्य यंत्रो द्वारा स्वागत किया गया और शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुगा कमेटी वासियो द्वारा भजन अथवा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया
गुगा महाराज के आगमन के पश्चात गांव के युवक युवतियां तथा मेहमान दर्जनों की संख्या में एक मंच पर एकत्रित हो कर सभी नें नृत्य किया, जिसमें सिरमौरी संस्कृति की झलक देखने को मिली। दर्शको के मनोरंजन के लिए गुगा कमेटी भराड़ी नें शिमला जिला के लोकगायक सुरेंदर मंन्टा को बुलाया गया।सुरेंदर मांन्टा की नाटियो पर दर्शकों नें खूब आनंद उठाया।
गुगा कमेटी अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह व संतराम पूर्व पंचायत सीमित सदस्य नें बताया की हर वर्ष की भाति इस बार भी यह पर्व बड़े हर्षोउलास के साथ मनाया गया स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रभावशाली व्यक्ति पूर्व पंचायत प्रधान चेतराम वर्मा, आत्मा राम शर्मा, भरत भूषण, नरेंद्र,बाला राम, सूर्या,धर्मपाल, भागचंद वर्मा, कल्याण सिंह भगत, जोगेन्दर सिंह, बलवीर वार्ड सदस्य, दयानद (स्वामी )एवं गोगा महाराज कमेटी के समस्त सदस्यगणो सचिव सुरेन्द्र चौहान पूर्व पंचायत प्रधान भराड़ी मोहन लाल, जय प्रकाश,सुरेंदर लाला,नवयुवक मंडल कमेटी नें इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
स्थानीय गोगा जाहरवीर कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों का आभार व्यक्त किया