रूड़की, प्रिंस शर्मा:-
कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना हुआ शुरू, रूड़की के तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर महानगर कांग्रेस के बैनर तले काँग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।आपको बता दें कि जहाँ एक तरफ किसान स्मार्ट मीटर का विरोध,बकाया गन्ना भुगतान समेत अन्य माँगों को लेकर पिछले लगभग एक महीने से जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं वहीं आज से कांग्रेस भी जनहित कक समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गई है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कई बार ज्ञापन देने व अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद भी समाधान न निकलने पर आज से कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हुई है जिसमें स्मार्ट मीटर का विरोध,
बकाया गन्ना भुगतान,सोलानी पुल का निर्माण व अन्य प्रमुख समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोई ठोस आश्वासन नही मिलता यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। काँग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनहित के मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी आँखें मूंद रखी है। सड़कों में गड्ढे,बिजली पानी की कटौती,सीपीयू के उत्पीड़न से जनता परेशान है जिसको लेकर अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है और कांग्रेस विपक्ष कक भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज उठाने का काम करेगी।