जम्मू:-नवीन पाल :-
कांग्रेस-नेका गठबंधन ‘इंडिया एलाईंस’ नहीं :- शिवसेना(यूबीटी)
धर्म पर राजनीति बर्दाश्त नहीं, लगे रोक :- साहनी
शिवसेनाजम्मू-कश्मीर ईकाई ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में नेकां-कांगेस गठबंधन को इंडिया एलाईंस का नाम नहीं देने की अपील की है । इसके साथ ही कश्मीर स्थित हिन्दुओं के पवित्र धार्मिक स्थलों (शंकराचार्य व हरि पर्वत ) के नामों को लेकर राजनीति से बाज आने की नसीहत दी है।\
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में मात्र 2-3 पार्टियों में आपसी गठबंधन को ‘ इंडिया एलाईंस’ नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया एलाईंस , शिवसेना(यूबीटी) समेत कुल 39 दलों का एक बड़ा कुंबा है। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस,नेकां के गठबंधन को इंडिया एलाईंस का नाम देकर जनता का गुमराह न करे।
इसके साथ ही नैशनल कांफ्रेंस के मेनिफेस्टो में हिन्दुओं के प्राचीन धार्मिक स्थलों (शंकराचार्य मंदिर ,हरी पर्वत)
को ‘तख्त-ए-सुलेमान , कोह-ए-मारां’ के नाम से लिखें जाने पर घोर आपत्ति जताई है। साहनी ने आपसी भाईचारा में सेंध लगाने वाली इस घिनौनी राजनीति पर रोटियां सेंकने वाले दलों को बाज आने की नसीहत दी है।
साहनी ने चुनाव आयोग से भी धर्म व आपसी भाईचारे से सेंध लगाने वाली राजनीति करने वाले नेताओं व दलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वकालत की है। साहनी ने मतदाताओं से भी इन दलों को सबक सिखाने की अपील की है।इस अवसर पर महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष सिटी जम्मू रोहन मलवाल, राजेश जंडियाल मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने की तिथि को बढ़ाने की अपील
जम्मू:- शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में पहले चरण के उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि को आगे बढ़ाने की अपील की है । पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि 24 अगस्त को बैंक अवकाश व 25,26 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण उम्मीदवारों को औपचारिकताएं पूरी करने को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार तीन अवकाश के बाद 27 अगस्त नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। उन्होंने चुनाव आयोग से दो दिन के लिए आगे बढ़ाने की अपील की है।