Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAकांग्रेस ने पहले बेरोजगार युवाओं अब कर्मियों-पैंशनरों को उतारा सड़कों पर

कांग्रेस ने पहले बेरोजगार युवाओं अब कर्मियों-पैंशनरों को उतारा सड़कों पर

धर्मशाला राकेश कुमार :-कांग्रेस ने पहले बेरोजगार युवाओं अब कर्मियों-पैंशनरों को उतारा सड़कों पर: परमार पूर्व विस अध्यक्ष विपिन ने कांग्रेस सरकार की नाकामी पर उठाए बड़े सवाल अब भाजपा हर मोर्च पर कांग्रेस सरकार को जनता के कठघरे में करेगी खड़ा

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी एवं सुलाह के विधायक विपिन सिंह परमार भी कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों का समर्थन में उतर आए हैं। साथ ही कांग्रेस सरकार पर उन्होंने कर्मियों के शोषण करने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गांरटी के नाम पर ठगने पर बड़े सवाल उठाए हैं। विपिन सिंह परमार ने कहा कि अब हर वर्ग के कर्मचारी और पैंशनर्ज सड़कों पर उतर रहे हैं, जबकि युवा वर्ग को पहले ही सुक्खू की सरकार ने सड़कों पर धरने-प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर करके रखा हुआ है। रूटीन में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं सहित नई भर्तियों पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल पूछा है कि आखिर वह राज्य को किस दुर्गति की ओर धकेलने की साजिश कर रही है? पूर्व विस अध्यक्ष एवं कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी विपिन सिंह परमार ने डंके की चोट पर कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विश्वासघाती और धोखेबाज है। पूर्व में भाजपा की सरकार में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई कर्मचारी संगठनों को साढ़े चार साल तक अपनी मांगों के लिए धरना और प्रदर्शन करना पड़ा हो।

जबकि हर मोर्च पर फेल रहने वाली कांग्रेस सरकार का डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में ही कर्मचारी वर्ग को सड़कों की धूल फांकनी पड़ रही है। सरकार व कर्मचारियों-पैंशनर्ज की आपसी समझ व रूतबे को कांग्रेस ने ग्रहण लगा दिया है। श्री परमार ने कहा कि इस तरह के दाग हिमाचल के हिस्से में पहले नहीं आए थे, जो कि सुक्खू सरकार ने लगा दिए हैं। उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि हम सत्ता में आएंगे तो आउटसोर्स बंद कर हर वर्ष एक लाख पक्की नौकरी देंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री सुक्खू सार्वजनिक मंचों से ही कह रहे हैं कि हम इतने पद आउटसोर्स से भरने जा रहे हैं। हद तो तब हो गई है जब शिक्षकों के वेतन को लेकर कहा जा रहा है कि इनको देश में सबसे ज्यादा वेतन इस कार्य के लिए मिलता है। हैरानी की बात है कि कठिन भगौलिक परिस्थितियों वाले प्रदेश में जब ये वर्ग बेहतरीन सेवाएं दे रहा है, तो उनको प्रोत्साहित करने के बजाय उनके वेतन को लेकर कटाक्ष किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस पार्टी वायदे कुछ करती है और जब सत्ता में आती है तो फिर मुकर जाती है। इनके नेता कर्मचारी हितेषी होने का दम भरते हैं, लेकिन जब कैबिनेट में इन

के खिलाफ फैसले लिए जा रहे हैं तो वहां चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे दोहरे चरित्र वाले नेता किसी का भला नहीं चाहते और सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ब्यानबाजी करते रहते हैं। विपिन परमार ने कहा कि भाजपा ने पांच वर्ष आर्थिक संकट व कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विपरित परिस्थितियों के बाबजूद सरकार चलाई और कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी महीने कर्मचारियों की पगार रोकनी पड़ी हो या डीए और एरियर देने में देरी की हो। ये पहली ऐसी सरकार है जो ऋण तो बेतहाशा ले रही है, लेकिन न तो समय पर सैलरी मिल रही है और न डीए व एरियर घोषणा के बाबजूद दिया जा रहा है। यही नहीं मेडिकल रीइंबर्समेंट का भुगतान तक दो वर्षों से नहीं हुआ है, करोड़ों की देनदारी हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जो सहूलियतें भाजपा सरकार ने पूर्व कार्यकाल में जनता को दी थी, उनको बंद कर टैक्स और रेंट बढ़ाकर बोझ डाल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को चताते हुए कहा कि आपने जो घोषणाएं की है, उसके अनुरूप कर्मचारियों और पेंशनरों को उनका हक अविलंब जारी किया जाए। विपिन परमार ने कहा कि अब प्रदेश के हितों, कर्मचारियों, पैंशनर्ज व युवाओं के हक के लिए भाजपा हर मोर्च पर सड़क पर उतरकर कांग्रेस सरकार को जनता के कठघरे में खड़ा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!