ऊना,ज्योति स्याल:-सद्-भावना के नाम पर हिन्दू विरोध और और देव भूमि में अवैध घुसपैठ नहीं होने देंगे: यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज,कांग्रेस मुस्लिम लीग बन रही है और बीजेपी कांग्रेस बन गई है
देव भूमि हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और समाज को बचाने के लिए उनके शरीर में रक्त की आखिरी बूंद आखिरी सास तक प्रयास जारी रहेग बिलासपुर में कल सद्भावना यात्रा ने एक बार फिर देव भूमि हिमाचल प्रदेश के शान्त माहौल को गर्माने का कार्य किया है इस सद्भावना यात्रा का विरोध करते हुए अखिल भारतीय सन्त परिषद् के हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस सद्भावना यात्रा में हिन्दू समाज का विरोध और अवैध घुसपैठ तथा अवैध कब्जे को बढ़ावा देने का कार्य किया है जो कि हिमाचल प्रदेश के किसी भी वर्ग के स्थाई निवासी को स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने कांग्रेस के हाई कमाड पर सवाल करते हुए कहा कि क्या अब हाई कमांड अब इन नेताओं को अपने दूसरे मंत्रियों की तरह इनको भी दिल्ली बुलाकर फटकार लगाएंगी या यह सब इनके इशारे पर किया गया है?
इस यात्रा के लगने वाले नारे और कांग्रेस नेताओ के बयान जिसमें अपने अधिकार और न्याय के लिए लड़ने वाले लाखों हिमाचलयों की भावनाओं को आहत किया है। कांग्रेस के नेता बम्बर ने जो हमारे समाज के लोगों को असामाजिक और सांप्रदायिक और दंगाई कहा है उनको अब यह साबित करना पड़ेगा कि हिन्दू समाज ने कौन सा सांप्रदायिक दंगा किया है और हिन्दू समाज असामाजिक है। उनके मंत्री अनिरुद्ध राणा सांप्रदायिक हैं? जिन्होंने विधान सभा में सत्य कहने की हिम्मत दिखाई थी।अपने समाज और अपनी बच्चियों की रक्षा तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को सरकार के आगे शान्ति पूर्वक रखना क्या सांप्रदायिक है? अगर हिन्दू समाज सम्प्रदायिक होता तो 97% हिंदुओं के होते आप यह सद्भावना यात्रा निकाल ही नहीं पाते।सद्भावना यात्रा में लगे नारे जैसे, ये देश है हम आप का नहीं किसी के बाप का कोन सी सद्भावना का संदेश दे रहे हैं? इस यात्रा की आवश्यकता बंगलादेश और कश्मीर जैसे या पश्चिम बंगाल में है। इसका जवाब जब हम आपके सामने आएंगे तब पूछा जाएगा और जवाब भी लिया जाएगा।
यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज ने आगे कहा कि इस प्रकरण पर बीजेपी की चुप्पी उनके दादा गुरु स्व श्री बी एल शर्मा प्रेम सिंह जी की वो भविष्य वाणी को सत्य साबित करती है जिसमे उन्होंने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि आज की कांग्रेस कल की मुस्लिम लीग बनेगी और आज की बीजेपी कल की कांग्रेस बनेगी। लेकिन अनाथ केवल हिन्दू होगा जो 1947 से पहले भी अनाथ था और आज भी अनाथ है और तब भी अनाथ होगा। उसका जीता उदाहरण आज हिमाचल प्रदेश में दिख रहा है कि लड़ने वाले हिन्दू समाज के साथ न कल की कांग्रेस खड़ी है और न आज की बीजेपी और उसके संघठन खड़े है। हिंदुओं को अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी लेकिन जब तक हमारे शरीर के रक्त की एक भी बंद है और एक भी सांस है इन इस्लामिक जिहादियों के और उनके दलालों की योजनाएं कभी सफल नहीं होंगी और देव भूमि हिमाचल प्रदेश की रक्षा के लिए चल रहा यह संघर्ष आखिर अवैध मस्जिद और आखिर अवैध घुसपैठियों को बाहर करने तक जारी रहेगा उसके लिए बम्बर जैसे जितने भी नेता इनके समर्थन में खड़े हो जाएं।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के हिंदुओ से आह्वाहन किया है कि ऐसे नेताओं का बहिष्कार करो जो हमारी वोटों से बनकर हमारे शत्रुओं और अवैध घुसपैठियों के समर्थन में खड़े होते हैं।