Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSकाशीपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग हलाकान

काशीपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग हलाकान

काशीपुर,नाजिम खान:-काशीपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग हलाकान पिछले लगभग एक माह से काशीपुर के करीब एक दर्जन जगह पर गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है।

जिससे यहां के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । यहां बता दें कि पिछले 1 माह से काशीपुर के ऐतिहासिक द्रोणासागर, नोगजा कब्रिस्तान , आईआईएम, ढेला नदी, सूत मिल जसपुर काशीपुर, राजपुर पट्टी,रामजीवनपुर, राजपुरा रानी, अजीतपुर, मुकदपुर के आसपास गुलदार की चहल कदमी देखी गई हैं । बीती रात तो हद ही हो गई जब जसपुर रोड स्थित एक टाइल्स फैक्ट्री में 9 फीट की दीवार फांदकर गुलदार फैक्ट्री के अंदर प्रवेश कर गया। फैक्ट्री स्वामी मोहम्मद जकी ने बताया कि गुलदार फैक्ट्री के अंदर करीब डेढ़ घंटा चहल कदमी करता रहा। लेबर के उठ जाने से गुलदार दीवार फांदकर बस्ती की ओर चला गया । इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई । इस दौरान जब हमारी टीम ने वन क्षेत्र अधिकारी देवेंद्र सिंह रजवार से उनकी अनुपस्थिति में फोन द्वारा वार्ता की गई

तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, हमारी वन विभाग की टीम जगह जगह कांबलिंग कर रही है। और क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे भी लगाए गए हैं। आवश्यकता पड़ेगी तो और पिंजरे भी लगाए जाएंगे । उन्होंने जनता से अपील की है कि आसपास खड़ी झाड़ियों को साफ करें और अधिक लाइट का उपयोग करें , अपने पालतू जानवर बाहर ना छोड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!