ऊना,ज्योति सयाल:-

किसानों के लिय वरदान बनी प्रोड्यूसर कंपनी,हरोली। हरोली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी किसानो के लिय वरदान साबित हुई है।किसानो को बर्ष में किफायती दामों पर बीज व अन्य प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए गए हैं ।जिससे किसानों को खासा मुनाफा हुआ है।यह बात गांव घालुवाल में हुई बैठक में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने कही ।बैठक में डीडीएम नवार्ड से सबरीना राजवंशी, कुलभूषण धीमान , राकेश भट्टी, श्री पारुल , अग्रणी किसान विशाल पाठक आदि उपस्थित रहे । सभी अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया । और लाभ उठाने का आग्रह किया ।