बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:- कुटलैहड़ क्षेत्र में बनेगें दो पंचकर्म अस्पताल: विवेक शर्मा बंगाणा में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न। अस्पताल में जल्द शुरू होगी नई सुविधाएं उपमंडल अधिकारी बंगाणा के सभागार कक्ष में आज रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने की। बैठक में बंगाणा अस्पताल के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और समिति द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
बेहतर सुविधाओं के लिए अस्पताल में होंगे नए प्रयासविवेक शर्मा ने जानकारी दी कि बंगाणा अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए जल्द ही एक कैंटीन की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे उन्हें खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा, अस्पताल में जल्द ही एक नई अल्ट्रासाउंड मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, जो चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त बनाएगी।कुटलैहड़ में दो पंचकर्म अस्पताल स्थापित होंगे
विधायक ने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में दो पंचकर्म अस्पताल बनाए जाएंगे, जिनमें से एक बंगाणा में और दूसरा रायपुर या थानाकलां में प्रस्तावित है। यह कदम क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। रोगी कल्याण समिति और संबंधित विभागों ने इन योजनाओं को जल्द लागू करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
बैठक के उपरांत, विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल की जो भी ज़रूरतें हैं उनकी रिपोर्ट तैयार करके माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को देंगे ताकि जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार से आवश्यक सहायता प्राप्त की जाएगी।इस मौके पर उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, रोगी कल्याण समिति की सदस्य नीना कुमारी, के सी शर्मा ,कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष राम आसरा, बीडीसी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, उपप्रधान अजय कुमार , पंचायत प्रधान विजय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।