जवाली,राजेश कतनौरिया:-पुलिस थाना फतेहपुर की टीम को दिवाली से एक दिन पूर्व मतलब बीती रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । जिस दौरान पुलिस ने कुटवासी में एक गाड़ी से 64 पेटी देसी शराब बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है ।
इस बारे जानकारी देते डीएसपी जवाली बीरी सिंह राठौर ने बताया फतेहपुर पुलिस की टीम बीती रात थाना प्रभारी पबन गुप्ता के नेतृत्व में करीब एक बजे मोच क्षेत्र में गश्त पर थी इस दौरान एक पिकअप गाड़ी कुटवासी मार्ग पर घूमती हुई स्थानीय एक व्यक्ति के घर के मुख्य द्बार के अंदर चली गई ।
जिसका जब पीछा करते -करते पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 64 पेटी देसी शराब की बरामद की गई ।
बताया इस दौरान गाड़ी चालक अजय कुमार स्पुत्र जुल्फी राम ,गांव पिपलीबाला ,होशियारपुर पंजाब जोकि ऊना से शराब की खेप लेकर आया था ।पुलिस की गिरफ्त में आया ।बताया पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।इस दौरान टीम में एएसआई शक्तिनन्दन ,हबलदार कृपाल ,एचएचसी न्यूटर्न ,एचएचसी रमेश ,आरक्षी राजीव व मुनीश शामिल रहे ।