दौलतपुर चौक : (संजीव डोगरा)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा जसवाला में 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि इस वर्ष 12वीं में कुल 38 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें विज्ञान संकाय में दक्ष ठाकुर ने 456 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रिंस ठाकुर ने 428 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं मुस्कान ठाकुर ने 420 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कॉमर्स में प्रिंस कुमार प्रथम ब डोली द्वितीय स्थान पर रही, कला संकाय में तनु देवी 438 अंकों के साथ प्रथम सिमरन 414 अंकों के साथ द्वितीय व ज्योति वाला 359 के साथ तृतीय स्थान पर रही । एसएमसी प्रधान विकास कंवर ने स्कूल में बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रधानाचार्य व समस्त स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की व विद्यार्थियों को उत्तकृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।