जिला कुल्लू के पतलीकूहल में सीमेंट से भरा एक ट्रक फोरलेन से नीचे गिर गया। यह ट्रक सडक़ के नीचे खड़ी एक गाड़ी के ऊपर गिर गया। जिसके चलते गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक भी काफी डैमेज हो गया है। इसके अलावा ट्रक चालक को भी चोट आई है। उसका अब अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पतलीकूहल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अब सडक़ दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा हुआ यह ट्रक रामशिला से मनाली की ओर जा रहा था। इसी दौरान पतलीकूहल में फोरलेन पुल के समीप तीखे मोड पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह पुल से नीचे जा गिरा। जिसके कारण नीचे की ओर पार्क की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि उस गाड़ी के भीतर कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई जानी नुकसान भी हो सकता था। लोगों ने इस बारे पतलीकूहल पुलिस की टीम को सूचना दी और पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अब दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में ट्रक के चालक को चोट आई हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पतलीकूहल पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है।