Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebilaspurकेंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नडडा बिलासपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नडडा बिलासपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए

बिलासपुर,शुभाष चंदेल:-

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे जहां सर्किट हाउस बिलासपुर पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित करते हुए जगत प्रकाश नडडा ने हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजों में भाजपा का वोट शेयर व सीट शेयर बढ़ा है और इस बार जम्मू कश्मीर में भाजपा की 25 से बढ़कर 29 सीटें आयी हैं, जिससे साफ हो चला है कि धारा 370 हटाना व राष्ट्रवादी ताकतों का मुख्य धारा में आगे बढ़ने का ही नतीजा है कि जम्मू कश्मीर में एक समय में 6 से 8 प्रतिशत मतदान होता था और अब 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो होने लगा है और जम्मू कश्मीर की जनता खुलकर आगे आकर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल हो रही है. इसके साथ ही हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर जगत प्रकाश नडडा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अलग माहौल बनाकर रखा था जिसमें हरियाणा के किसान, युवा व महिलाओं को भाजपा के खिलाफ होने का दावा किया जा रहा था मगर हरियाणा के राष्ट्र्वादी किसानों, युवाओं व महिलाओं ने वोट की चोट दी है और चुनावी परिणामों से साफ हो चला है कि हरियाणा की जनता ने राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जबाव देने का काम किया है और हरियाणा में फिर से कमल का फूल खिलाया है. वहीं जगत प्रकाश नडडा ने कहा कि आज हरियाणा व जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम सामने आने से देश का मिजाज़ साफ हो चला है कि दोनों राज्यों के बाद अब झारखंड व महाराष्ट्र के चुनाव में भी भाजपा आगे बढ़ने जा रही है और चुनावों में शानदार परफॉर्मेंस देने वाली है. साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने कहा कि विकास की हकदार व चैंपियन भाजपा है और समाज को बांटने, तुष्टिकरण की राजनीति करने व वोट बैंक की राजनीति करने का काम को कांग्रेस ने किया है

इसीलिए कांग्रेस के नेता अमेरिका में जाकर जहां आरक्षण खत्म करने की बात कहते हैं और देश में आकर दलितों के रक्षक बनने का ढोंग करते हैं मगर जनता सब जानती है और इसीलिए हरियाणा के चुनावी परिणाम में इन्हें मूंह की खानी पड़ी है. गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नडडा बिलासपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए थे मगर अहम बैठक के चलते 12 अक्टूबर का उनका बिलासपुर दौरा रद्द हो गया है और जगत प्रकाश नडडा आज शाम को ही वापिस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे मगर जाने से पहले उन्होंने बिलासपुर की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं से दीवाली पर आने का वादा किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!