ऊना, ज्योति स्याल
विधानसभा उपचुनाव व लोक सभा चुनावो के मध्यनजर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह पहुँचे ऊना जिला के हरोली मे पहुचे वहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, उस के ऊपरांत वो गग्रेट विधानसभा के अधीन आते एक निजी होटल में पहुँचे, वहा पहुचने पर बीजेपी प्रत्याशी चैतन्य शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सह प्रभारी सुमित शर्मा ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से आज यहां आना हुआ और पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुखों से चुनाव को लेकर चर्चा की गई । उन्होने कहा कि केंद्र की सरकार ने जन हित को हमेशा आगे रखा है।ओर आज यह प्रगति की राह पर है। और 400 पार का लक्ष्य हम पार करने जा रहे है । और एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने जा रहे है । वही उन्होंने बताया कि आज उप चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं से मिलना हुआ है। कई सुझाव भी उनकी ओर से आये है । उन पर भी विचार किया जा रहा है । वही उन्होंने आने वाले दिनों में गग्रेट के बहरमपुर में होने वाले पना समेलन की जानकारी भी दी और कहा कि 7 मई को ये पन्ना समेलन होने जा रहा है ।
इस मौके पर लोकसभा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी सुमित शर्मा,बीजेपी जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी, विधानसभा उपचुनाव सह प्रभारी नवीन धीमान पूर्व विधायक सुशील कालिया जिला परिषद सदस्य मण्डल अध्य्क्ष गग्रेट राजीव राजू,पूर्व मण्डल अध्य्क्ष सतपाल शर्मा,इंजीनियर रामपॉल ,अनिता जरियाल, महिला मोर्चा गग्रेट मण्डल अध्यक्ष,मंजू जरियाल,लक्ष्मी जरियाल,किरण कुमारी निशा, सन्नी पटियाल सहित अन्य वरिष्ठ ,युवा ,महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।