ऊना:-जिला ऊना के हरोली विधानसभा के अधीन आती पंचायत पंजावर में नई तकनीक के तहत एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया जाना है जिस पर कुल 11 करोड़ का खर्च आएगा। यह सड़क पंजावर गेट से पंडोगा तक बनेगी। इस काम का जिम्मा केके कांट्रेक्टर को दिया गया है। जो सड़क बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सीसीपी मोड़ में पंडोगा से पंजाबर सड़क निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रंजीत राणा का कहना है कि इस सड़क के बनने से कई साथ लगते गाँव को फायदा होगा। सात मीटर चौड़ी बन रही यह सड़क अपने आप में पहली सड़क है। पंचायत प्रधान ने बताया कि इस सड़क के बनने में गांव के लोगों का भी बहुत योगदान रहा है। कई ग्रामीणों ने इस सड़क के लिए अपनी जमीन भी दान दी है। पंचायत प्रधान ने कांट्रेक्टर कमल जस्वाल का आभार जताया है। बता दें, केके कॉन्ट्रैक्टर नाम से मशहूर कमल जी पहले पंजावर लोअर के मार्ग का निर्माण भी कर चुके हैं। इस सड़क के बारे में बताया कि आज उस सड़क को बने काफी समय बीत गया है लेकिन इस सड़क की हालत ऐसी है जैसे इसे आज ही बनाया गया हो।