सुमित कुमार,उत्तरकाशी:-प्राचीन कल्प केदार मंदिर के कपाट देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं,,
आज विधि विधान के साथ प्रसिद्ध प्राचीन कल्प केदार मंदिर के कपाट भी शीतकालीन के लिए विधि विधान के साथ अंकूट के पावन पर्व पर कपाट सभी देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं
भागीरथी और खीरगंगा के संगम पर स्थित धराली का प्राचीन नाम श्यामप्रयाग भी है। स्कंदपुराण के केदारखंड में भी इसका उल्लेख मिलता है कल्प केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना की अब मां गंगे के कपाट खुलते ही कल्प केदार के कपाट सभी देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं, और इस वर्ष कल्प केदार मंदिर में लगभग श्रद्धालुओं ने 6 लाख से ऊपर तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए वहीं कप केदार समिति के पदाधिकारी का कहना है की हर वर्ष तीर्थ यात्राओं की संख्या में बड़ोती देखी जा रही है,,