शिमला,टीना ठाकुर
जिला शिमला के अंतर्गत कुसुंपटी विधानसभा के अंतर्गत बरमू किल्टी बूथ पर कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। बीजेपी बेरोजगारी, युवाओं, महंगाई और आर्थिक की पर कोई बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से भटकाकर मंगलसूत्र, जाति-पाति, धर्म और भैंस जैसे मुद्दों को भुनाने की कोशिश करती रही। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा का ग्राफ घटा है।
बरमू किल्टी गांव में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह दर्ज किया गया। सुबह से ही बुजुर्गो महिलाओ और युवा मतदाताओं समेत ज्यादातर लोगों ने मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर केबिनेट मिनिस्टर अनिरुद्ध सिंह राणा ने अपने चुनावी अधिकार का प्रयोग किया और लोगो से फीड बैक ली। मिडिया से बात करते हुए उन्होनें कहा कि कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर को लेकर चुनाव के पहले और दूसरे चरण में ही स्थिति साफ हो गई थी। उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में धराशाही हो जाने के बाद भाजपा के नेताओं में निराशा का भाव झलक रहा था, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा बेरोजगारों, महिलाओं की सुरक्षा और आर्थिकी जैसे विकास के मुद्दों से जनता प्रभावित है उन्होंने आशा जताई के इस बार चुनाव परिणाम अलग होंगे। उन्होनें कहा कि हिमाचल में 6 विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस शत प्रतिशत जीत दर्ज करेगी।