कोलकाता रेप-मर्डर केस, मेडिकल एसोसिएशन नेरचौक ने 24 घंटे के लिए काम रोका, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल का आज 8वां दिन है। इसके अलावा मेडिकल स्टाफ की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार 17 अगस्त को 24 घंटे के लिए बंद की घोषणा की है। IMA के आह्वान पर मेडिकल कालेज नेरचौक में मेडीकल एसोशिएशन ने भी आज आशिक हड़ताल की है। सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी कामकाज बंद हैं। बता दें 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया
और हत्या कर दी गई थी।इसी के विरोध में देशभर में यह विरोध प्रदर्शन जारी है। मेडिकल एसोसिएशन नेरचौक के अध्यक्ष डा अश्वनी ने बताया कि हड़ताल के दौरान ओपीडी काम नहीं करेंगे। इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं सामने न आए।