ऊना,ज्योति स्याल:-
ग्राम पंचायत खड्ड वार्ड नं – 02 के शमशान घाट में पौधारोपण किया जिसकी शुरुआत ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर ने की हमारा लक्ष्य ग्राम पंचायत
को ग्रीन वीलेज बनाने का लक्ष्य है अभी तक ग्राम पंचायत खड्ड में पांच सौ पौधारोपण कर चुकी हैं मुख्य उद्देश्य हैं ग्राम पंचायत खड्ड को शुद्ध वातावरण बनाना और पौधारोपण करके आकसीजन बढ़ सकेयह मोहिम ग्राम पंचायत खड्ड में जोरो शोरो से चला रखी है पौधारोपण करेगे तो स्वास्थ ठीक रहेगा सबको अपील की एक पौधा जरूर लगाए और बच्चों की तरह उसी परवरिश करे मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य गुरपाल, रणजीत कौर मौजूद रही