ब्यूरो रिपोर्ट:-खन्ना में शिवलिंग खंडित करने के चार आरोपी काबू, तमिलनाडू और तेलंगाना के मंदिर थे अगला निशाना 15 अगस्त को खन्ना के प्रसिद्ध शिवपुरी मंदिर में चोरी करने आए दो चोरों ने शिवलिंग को खंडित कर दिया था। चोरों ने मंदिर में मूर्तियों को पहनाए गए सोने चांदी के आभूषण उतारे और दानपात्र खाली कर दिए। शिवलिंग और मूर्तियां खंडित करने की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर रोष जताया और हाईवे जाम कर दिया था।
खन्ना में मंदिर में चोरी और शिवलिंग खंडित करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सात दिनों के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर एक अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया जो धार्मिक स्थलों मंदिर और गुरुद्वारों को निशाना बना रहा था।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि इस मामले को सुलझाने में चंडीगढ़, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड और लखनऊ पुलिस का भी सहयोग रहा।