Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAखुद को स्वस्थ और व्यस्त रखने के लिए खेलों से बेहतर नहीं...

खुद को स्वस्थ और व्यस्त रखने के लिए खेलों से बेहतर नहीं कोई विकल्प:-उपायुक्त

धर्मशाला,राकेश कुमार:- खुद को स्वस्थ और व्यस्त रखने के लिए खेलों से बेहतर नहीं कोई विकल्प: उपायुक्त,ज्वालामुखी में कबड्डी टूर्नामेंट का समापन, डीसी ने किया विजेताओं को सम्मानित,राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रथम, भोरंज और मंडी रहे दूसरे व तीसरे स्थान पर,किसी भी प्रकार के नशों या असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि युवा अपने आप को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें और स्वयं को स्वस्थ व व्यस्त रखने के लिए खेलों से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में आयोजित चार दिवसीय हिमाचल यूनिवर्सिटी अंतर

राजकीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने यह बात कही। ‘खुद भी जागो औरों को भी जगाएं, नशा मुक्त अभियान चलाएं’ थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता के समापन में बतौर शिरकत करते हुए उपायुक्त ने विजेता टीमों को पुरस्कारों से नवाजा।इस दौरान राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर प्रथम, राजकीय महाविद्यालय भोरंज द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय मंडी तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश के 65 महाविद्यालयों के 780 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उपायुक्त ने प्रदेश भर से आए युवाओं को खेलों से जुड़ने और नशों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज तो युवाओं के उज्जवल भविषय के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं लेकिन युवाओं को स्वयं भी अपनी जिम्मेदार लेने की आवश्यकता है। खुद को अच्छे माहौल और सकारात्मक

व रचनात्मक लोगों के बीच रखने के लिए युवाओं को प्रयास करते रहना चाहिए।उपायुक्त ने अपनी दिनचर्या में पढ़ाई के साथ-साथ कोई कला-कौशल और खेलों को सम्मिलित करने का आह्वान युवाओं से किया। उन्होंने कहा कि यही समय है जब हम अपने और देश-समाज के भविषय के लिए कार्य कर सकते हैं। युवावस्था का समय यदि हमने सही दिशा में निकाल लिया तो आगे की सभी राहें अच्छी ही होंगी। इसलिए युवाओं को पूरी गंभीरता के साथ अपने व्यक्तित्व निर्माण और समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।इस दौरान एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल, प्रिंसिपल राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी सुशील कुमार बस्सी, पर्यवेक्षक हिमाचल यूनिवर्सिटी प्रवेश शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन डॉ. विशाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और अध्यापक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!