सवारघाट, सुभाष चंदेल:-मजारी स्कुल में तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 14 लडकीयों की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
डी एस पी विक्रांत भोंसले रहे मुख्यतिथी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मजारी में आज तीन दिवसीय अंडर 14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डी एस पी विक्रांत भोंसले ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कुल प्रधानाचार्य सूरजीत कुमार ने किया तीन दिवसीय इस खेल कूद प्रतियोगिता में सवारघाट खंड के 19 विद्यालयों से लगभग 206 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल प्रभारी शांता कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, खो- खो इत्यादि खेलों में छात्र खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को उनके जीवन में खेल और खेल प्रतियोगिताओं के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि खेलें न केबल छात्र खिलाड़ियों को शारीरिक दृढ़ता प्रदान करती हैं बल्कि खेलों के माध्यम से बौद्धिक विकास भी संभव होता है।उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल व्यवसाय के रूप में काफी प्रचलित हो रही हैं और खिलाड़ी इनाम के रूप में करोड़ों की आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। उनहोंने कहा कि सभी खिलाड़ी नियमानुसार अनुशासन में रह कर खेलें