पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी व ई.वी.एम को बदला
दौलतपुर,संजीव डोगरा
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गणु मंदवाडा में स्थापित पोलिंग बूथ संख्या एक में मतदान प्रक्रिया देरी से शुरू होने के चलते मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी व पोलिंग मशीन को बदल दिया गया है। जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान से पूर्व मशीन को चेक नहीं किया गया था और फिर मतदान शुरू होने के समय पर मशीन में तकनीकी खामी का बहाना बनाया गया जिस कारण मतदान प्रक्रिया देरी से शुरू हुई।काफी देर तक जब मतदान शुरू न हो पाया तो स्थानीय लोग इस बात को लेकर भड़क उठे। इस बात की खबर जब सम्बंधित अधिकारियों को चली तो आनन फानन में मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी गई। विवाद बढ़ता देख बूथ के पीठासीन अधिकारी व ई.वी.एम को बदल दिया गया। तब तक बदली गई मशीन से 52 मत डाले जा चुके थे जिसे अलग कर लिया गया है और नई मशीन से पुनः मतदान प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है।
गौरतलब हैं की गगरेट में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव भी हो रहे हैं इसलिए मतदान केदो में अपेक्षाकृत अधिक मतदान की उम्मीद जताई जा रही है जिसमें सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारे देखी जा रही है व सुबह 10 बजे तक करीब 13% मतदान दर्ज किया गया है।