लुधियाना,एम एल सहोड़:- गणेश चतुर्थी पर्व पर लुधियाना में रही धूम, गणेश चतुर्थी पर्व के तीसरे दिन मंदिरों व पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी। श्री
शक्ततेशवर महादेव आश्रम, मन्दिर वाली गली, दुर्गा पूरी,हेबोबोल कलां के आचार्य पंडित ओम प्रकाश ने कहा कि गणेश चतुर्थी से दस दिन चलने वाले उत्सव में पूजा अर्चना की जाती है।
उन्होंने कहा कि श्री गणेश जी ज्ञान और बुद्धि के दाता,व विघ्न बाधायों को दूर करने वाले हैं। सनातन धर्म में किसी भी पूजा पाठ के शुभारंभ से पहले श्री गणेश जी की उपासना की जाती है। प्रार्थना की जाती है कि कार्य बाधाओं के बगैर संपन्न हो जाए। इस अवसर पर महिला मंडल ने गणेश जी का भजनों द्वारा गुणगान किया।