जवाली, राजेश कतनौरिया:-पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत लोहारा के गांव घोली की करीब 33 वर्षीय महिला की मिर्गी का दौरा पड़ने कारण मौत हो गई है ।। वहीं वहीं सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे जानकारी देते हुए मृतका के पति दिनेश कुमार ने बताया उनकी पत्नी को पहले भी मिर्गी के दौरे पड़ते थे ।।वही आज सुबह करीब 5 बजे फिर उसे दौरा पड़ा जिस पर काफी देर तक उसे पकड़े रखा इतने में ही आंख लग गई लेकिन जैसे ही सात बजे करीब आंख खुली तो उसकी पत्नी बिस्तर पर पड़ी थी जिसे सिविल अस्पताल फतेहपुर लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वहीं मृतका के पिता शालिग्राम ने कहा उनकी बेटी को पहले भी दौरे पड़ते थे ।जिस कारण ही उसकी मौत हुई होगी ।
वहीं थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने कहा पुलिस को करीब साढे सात बजे अस्पताल की तरफ से जानकारी मिली थी ।
जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर ससुराल व मायके पक्ष के व्यान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । तो वहीं पँचायत प्रधान नरजीब जरियाल से बात की तो उन्होंने मृतका के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है बताया मृतका के दो छोटे -छोटे बच्चे हैं । कहा फतेहपुर प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद को अपील की जाएगी।