ऊना ज्योति स्याल :-गुजरात की साहित्यकार संगोष्ठी में छाई हिमाचली महिलाएं रोचक प्रस्तुतियां देकर लूटी वाहवाही
ऊना । अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से गुजरात के बड़ताल आनंद में महिला साहित्यकार राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 6 वरिष्ठ साहित्याकार महिलाओ ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया । राष्ट्रीय सम्मेलन में कांगड़ा जिला की चार व ऊना जिला की दो महिलाओ ने भाग लेकर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी । संगोष्ठी में नारी- गौरव, गरिमा और महिमा पर विस्तार से परिचर्चा हुई ।महिला साहित्य कार सम्मेलन में देश भर के करीब 200 प्रतिभागी शामिल हुईं । जिन्होंने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। महिला साहित्यकार सम्मेलन में महा मडलेश्वर लक्ष्मी शंकर त्रिपाठी ने चीफ गेस्ट भाग लिया। हिमाचल प्रदेश की प्रान्तीय अध्यक्षा डा: रीता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के महिला साहित्य कार प्रतिभागीओं में कांगड़ा महिला इकाई अध्यक्षा शक्ति चड्ढा
, निष्ठा चड्ढा, मिडिया प्रभारी कांगड़ा, स्वर्णलता , संगीता गुप्ता ,ऊना जिला से रजनीश कुमारी ब स्वप्ना जसवाल द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहनीय करार दिया ।उन्होंने राष्ट्रीय मंच में प्रदेश की महिलाओ को शामिल किया जाना बेहतरीन निर्णय बताया । जिसमें महिलाओ को कविता, व्याख्यान, आध्यात्मिक चिन्तन, एवं गुजरात के लोक कलाकारों के द्वारा गायन, बादन,पारम्परिक नृत्य गरवा समेत सभी कार्यक्रमो में शिरकत करने का सुअवसर प्राप्त हुआ और सभी प्रतिभागियों को प्रभु स्वामी नारायण का प्रसाद मिला। उन्होंने सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रदेश इकाई का आभार भी जताया है ।