तीन दिन लगा कीर्तन दरवार
ज्वाली, राजेश कतनौरिया
आपको बता दें क्षेत्र के कुठण्दल स्थित गुरुद्वारा नानकजोत साहिव में गुरु अर्जुन देव के 418 बें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर 31 मई से कीर्तन दरवार का आयोजन किया जा रहा था ।जोकि 2 जून को अखंड पाठ के भोग साथ सम्पन्न हुआ।इस दौरान अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया।इस दौरान जानकारी देते हुए सेवादार संत बाबा लवप्रीत सिंह ने बताया तीन दिन तक आयोजित हुए कार्यक्रम दौरान कीर्तन दरवार लगाया गया।जिस दौरान प्रसिद्द रागीयों द्बारा सत्संग कर संगतों को गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।उंन्होने युबा पीढ़ी से आह्वान किया कि गुरु अर्जुन देव की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए समाजहित व देश हित में अपने कदम आगे बढ़ाएं।इस दौरान सैंकड़ो की तादाद में साध संगत उपस्थित रही|