बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के गुरुद्वारा कुरियाला में वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में कुटलैहड़ के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर कुमार भुट्टो ने शिरकत की। कार्यक्रम में कीर्तन दरबार सजाया गया। दविंदर कुमार भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद, हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय भारत सरकार ने लिया है ताकि देश के युवा और बच्चे इन वीर बच्चों के उत्कृष्ट योगदान और कार्यों को जान सकें। 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पार्षद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, संतोष सैनी, सूरम सिंह, भाजपा महामंत्री राजेंद्र मलांगड़, बलराम बबलू, सुदर्शन शर्मा, उपप्रधान जीवन शर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।