इन्हें सौंप देंगे अरबों की कंपनी,खुद होंगे रिटायर
दिल्ली, ब्यूरो रिपोर्ट:-दिग्गज कारोबारी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ा ऐलान किया है. 62 साल के गौतम अडानी ने ऐलान किया है वो 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लेंगे और ग्रुप में चेयरमैन का पद छोड़ देंगे. उन्होंने बताया कि वे 2030 के दशक की शुरुआत में वो अपनी अरबों की कंपनी के नए मालिक को सौंप देंगे. यह पहली बार है जब गौतम अडानी ने अपने उत्तराधिकार को लेकर बात की है.
एशिया के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद बेटों और भतीजों को ग्रुप की कमान सौंपने की प्लानिंग कर रहे हैं. गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में अपने इस मेगा प्लान का खुलासा किया है. गौतम अडानी जब रिटायर होंगे तो उनके चार उत्तराधिकारी- बेटे करण और जीत के अलावा भतीजे प्रणव और सागर वंशजों के अनुसार पारिवारिक ट्रस्ट के बराबर लाभार्थी बनेगे।