स्वस्तिक गौतम बीबीएन
ग्लेनमार्क फाउंडेशन द्वारा इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड ग्रोथ एनजीओ ने सल्लेवाल आगनवाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य एव पोषण दिवस (वीएचएनडी) मनाया गया। इसकी थीम महिला और स्वास्थ्य रखी गई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यकम की अध्यक्षता स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिंकी वर्मा ने की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पहले तीन महीने के अंदर फोलिक एसिड की गोलियां खाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं द्वारा फोलिक एसिड की गोलियां का सेवन करने से जन्म दोष की विसगति वाले बच्चे पैदा होने का खतरा नही होता। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से आहान किया कि वे अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोहे की कड़ाही में बना हुआ खाना खाएं क्योंकि इसमें बने खाने में आयरन की मात्रा अधिक होती है जोकि मां और बच्चे दोनो के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। आशा वर्कर सीता देवी ने महिलाओं को सलाह दी की वे होने वाले बच्चे मां के जीवन का ध्यान रखते हुए अपना प्रसव सरकारी अस्पताल में करवाए। इसके तहत संस्था के स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिंकी वर्मा, सुषमा शर्मा ओर ज्योति धीमान ने उचित पोषण का संदेश दिया इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने गर्भवती, धात्री माताओं और किशोरियों को पोषण देने, स्तनपान के लाभ की जानकारी एवं बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए आहार संबंधित जानकारी दी गई। कार्यकर्म मे सल्लेवाल गांव के वार्ड पंच नीलम देवी, आशा वर्कर सीता देवी,आगनवाड़ी वर्कर तेजिंद्र और 50 महिलाएं व बच्चे उपस्तित रहे।