Sunday, December 22, 2024
Google search engine
Homeutarakhandग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में वनाग्नि को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ...

ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में वनाग्नि को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भगवान सिंह सतपुली:-एंकर पौड़ी जिले के क्षेत्र सतपुली विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली में मंगलवार को द हंस फाऊंडेशन द्वारा वनाग्नि की घटनाओं पर रोकथाम शीर्षक पर छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में वैष्णवी काला ने प्रथम, एंजेलीना सिंह ने द्वितीय व प्रगति वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । तीनों छात्र-छात्राओं को द हंस फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी मनीष खुगशाल ने छात्र छात्राओं को कानूनी विधिक की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विपिन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में द हंस फाउंडेशन वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के जिला कोऑर्डिनेटर सतीश बहुगुणा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रोहित, मोटिवेटर अंजू रावत, स्कूल के प्रबंधक राकेश डोबरियाल, प्रधानाचार्य संगीत बुड़ाकोटी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी मनीष खुगशाल, वन विभाग आरसी अशोक कुमार, शिक्षक विनीता, सरला नेगी, अजय दिनकर, सौरभ बिष्ट, बबीता देवी सहित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!