कुरुक्षेत्र, अश्विनी वालिया:-ग्रैंड माँ कॉटेज में नन्हे नन्हे बच्चों ने प्रेम और रक्षा का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन एक दूसरे को राखी बांधकर मनाया। विद्यालय नन्ही बच्चियों ने कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा और भाइयों ने भी उनका मुँह मीठा करवाते हुए उनकी रक्षा का वचन दिया। बच्चों में त्योहार का उत्साह साफ़ नज़र आ रहा था। विद्यालय की प्राचार्या लवलीन पाहवा ने बताया कि विद्यालय हमेशा सभी बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास करता रहता
है क्योंकि आज के इस आधुनिकीकरण और भागदौड़ के जीवन में इन बच्चों का बचपन, इनकी मासूमियत, संगठित परिवार और त्योहारों का महत्व लुप्त होता जा रहा है। बच्चों को हमारे त्योहार और संस्कृति का पूर्ण ज्ञान मिलता रहे। इसी विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाती है। विद्यालय के प्रबंधक राज पाहवा ने भी सभी बच्चों को राखी के त्योहार की बधाई दी और सभी को इस पर्व की महत्ता से भी अवगत करवाया।