दौलतपुर चौक ,संजीव डोगरा:-शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट के सदस्यों ने शहीदी स्मारक घनारी में महान क्रांतिकारी अशफ़ाक उल्ला खां का जन्मदिन स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर का मनाया और मिठाई भी बांटी।क्लब प्रधान मुनीश ठाकुर, गांव के प्रधान बचित्र सिंह,स्कूल के प्रधानाचार्य ललित मोहन जी बच्चों को बताया कि हमें इन शहीदों की कुरबानियों को याद रखना चाहिए,अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ भारतीय
स्वतन्त्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। राम प्रशाद बिस्मिल ओर अशफ़ाक जी की दोस्ती बहुत मजबूत थी,ओर उन्होंने कभी जातपात नहीं देखी,उन्होंने काकोरी काण्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के शहीदगढ़ शाहजहाँपुर में 22 अक्टूबर 1900 को हुआ था। क्लब सदस्य राजिंद्र बंसल,आकाश,नवदीप,अमृतपाल, घनारी गांव के प्रधान बचित्र सिंह, मनजीत सिंह, तरसेम सिंह,स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए।