दौलतपुर चौक ,संजीव डोगरा :-घनारी में सजी स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
हर बच्चे के अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूता आए, इस बाबत स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा।इसी कड़ी के अंतर्गत रावमापा घनारी में प्रधानाचार्य ललित मोहन की अगुवाई में एन एस एस स्वयं सेवियो विद्यार्थियों एवम स्टाफ द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर सतीश के. कालिया एवम सोनिका चौधरी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में स्वच्छता गतिविधियों का महत्व और इसके बारे में जागरूकता फैलाना अधिक महत्वपूर्ण है। इसी के चलते सभी को जागरूक करने के लिए स्कूल में विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है और शुक्रवार को भी स्वच्छता पर पोस्टर मेकिंग एवम स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता को दर्शाया।प्रधानाचार्य ललित मोहन एवम उप प्रधानाचार्य गुरदीप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता एवं पर्यावरण के संरक्षण पर सभी को इस पखवाड़े के चलते जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका मकसद यही है कि सभी को स्वच्छ भारत के लक्ष्य की दिशा में जागरूक किया जा सके।
